Date: 16/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

उपायुक्त रवि आनंद ने जनता दरबार का आयोजन किया,ऑन द स्पॉट हुआ समस्याओ का समाधान

7/15/2025 6:51:28 PM IST

13
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Jamtada : आज समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रवि आनंद ने जनता दरबार का आयोजन किया। आयोजित जनता दरबार में जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आए ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर उपायुक्त से गुहार लगाई। जिसमें तीन वर्षों से वृद्धावस्था पेंशन, ग्यारहवीं कक्षा में नामांकन नहीं लेने की शिकायत लेकर आई छात्रा का ऑन स्पॉट समस्या का हुआ समाधान जैसे दर्जन भर मामलो का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया। जनता दरबार में आये फरियादियों ने उपायुक्त की इस पहल को सराहा है और उपायुक्त को धन्यवाद दिया है। उपायुक्त ने अन्य सभी लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुनी एवं शिकायतों के त्वरित एवं समयबद्ध निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया। इस मौके पर उपायुक्त रवि आनद के कहा कि लोगों की बहुत सी समस्या होती है, उनकी समस्या के समाधान के लिए जनता दरबार का आयोजन की जा रही है, जिसमें बहुत सारी समस्या आई है, समस्याओं का समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आदेश दिया गया है। वहीं कुछ मामलों को ऑन द स्पॉट समाधान किया गया है, जिले के लोंगो से अपील है कि किसी भी तरह की समस्या हो जनता दरबार में लेकर आएं सभी का समाधान किया जायेगा।
 
जामताड़ा से कोयलांचल लाइव के लिए निशिकांत मिस्त्री की रिपोर्ट