Date: 01/02/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

गोमिया में जंगली हाथियों का उत्पात ,एक ग्रामीण को कुचला

25/02/2019

9862

बोकारो --  गोमिया थाना क्षेत्र के सियारी पंचायत के कोयोटाड के आदिवासी टोला में जंगली हाथियों का एक झुंड बीती रात को जमकर उत्पात मचाया व एक 50 वर्षीयआदिवासी ग्रामीण रूपन को पटक कर मार डाला, और खेतों में लगी फसलों को खाने के बाद रौंद डाला ग्रामीणों के अनुसार रविवार को लगभग 11:30 बजे के आसपास आधा दर्जन के ऊपर हाथियों का झुंड गांव में घुसा और फसलों को रोदने के साथ खाने लगे मृतक मांझी को लगा की खेत में मवेशी घुस आए हैं, उसकी फसलों को खा रहे हैं ,

वह बिना टॉर्च व रौशनी के अपने खेत में लगे फसलों को बचाने के लिए वहां पहुंच गया और भगाने लगा रात के अंधेरे में और मौसम खराब होने के कारण कुछ समझ पाता इतने में एक हाथी ने उसे लपेट कर जमीन पर पटक दिया, और अगले पैर से उसके सिर कुचल दिया जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई  सूचना मिलने पर गोमिया थाना प्रभारी आशुतोष कुमार एवं तेनुघाट वन क्षेत्र के रेंजर अशोक  भगत घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया रेंजर ने मृतक परिवार के आश्रितों को मुआवजा देने की बात की, एवं सरकार द्वारा प्रदत सहायता एवं अन्य छती पूर्ति राशि भी प्रदान की जाने की बात की।