Date: 01/02/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सड़क सुरक्षा : ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग की सजगता एवं जागरूकता का दिखा असर ,धनबाद को मिला प्रथम पुरस्कार 

2/1/2025 7:53:24 AM IST

52
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : धनबाद ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग की सजगता एवं जागरूकता का यह असर रहा कि पूरे झारखंड में धनबाद को सड़क सुरक्षा को लेकर धनबाद को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया । यह पुरस्कार विभाग के मंत्री दीपक बीरूआ ने बजाते एक रांची में हुए एक सेमिनार में दिया ।उन्होंने ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार और परिवहन विभाग से अभय सिंह को मोमेंटो देकर सम्मानित किया ।यह सम्मान पाकर दोनों विभाग के अधिकारी काफी खुश नजर आए ।दोनों अधिकारी ने इस सम्मान के लिए अपने विभाग के मुखिया धन्यवाद दिया और कहा कि उनके मार्गदर्शन से यह सब संभव हुआ ।हम आपको बता दे कि 1 जनवरी 2025 से लेकर 31 जनवरी 2025 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत  धनबाद जिला में जिला परिवहन विभाग और यातयात पुलिस द्वारा लगातार लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।  जागरूकता अभियान सालों भर चलाया जाता है, जिसका असर यह रहा है कि वर्ष 2023 में कुल सड़क दुर्घटना 435 हुई थी जिसमें 306 लोगों ने अपनी जान गंवा दी, लेकिन प्रशासन के द्वारा हर संभव दुर्घटना में कमी लाने का प्रयास किया ।जिसके   कारण वर्ष 2024 में कुल सड़क दुर्घटना में कमी आई है जो कि 349 है जिसमें 211 लोगो ने अपनी जान गंवाई । वर्ष 2023 के मुकाबले 2024 में सड़क दुर्घटना में कमी  के कारण रांची में आयोजित सेमिनार  में जिला धनबाद को  परिवहन विभाग तथा यातायात पुलिस के अथक प्रयास से सड़क दुर्घटना में भारी कमी लाने के मामले में  पूरे राज्य में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया l
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क