Date: 01/02/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

शिक्षा विद्द समाज सेवी स्व मदन लाल अग्रवाल की जयंती पर राज कमल में बच्चों की वाद विवाद प्रतियोगिता

1/31/2025 3:38:14 PM IST

28
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : कोयलांचल के जाने-माने समाजसेवी ,कई संस्थाओं के संस्थापक एवं वन बंधुओं के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देने वाले मदन लाल अग्रवाल की जयंती शुक्रवार को राज कमल मनाई गई। इसमें जिला के 18 विद्यालयों ने भाग लिया। कार्यक्रम की भूमिका एवं अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य सुमंत कुमार मिश्र ने कहा कि मदन बाबू वन बंधुओं के लिए मसीहा थे। वे स्वयं में एक संस्था थे। शिक्षा के क्षेत्र में कोयलांचल में उनके दिए गए योगदान को लोग कभी भूल नहीं सकते। उनकी जन्मतिथि पर प्रत्येक वर्ष 31 जनवरी को विद्यालय में वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित कर विद्यालय उन्हें हार्दिक सम्मान देता है।कक्षा पांचवी से आठवीं तक सरकार की घोषणा कि जिसमें कक्षा पांचवी से आठवीं तक की प्रोन्नत प्रणाली उचित है या अनुचित इस विषय पर वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखें।पक्ष के वक्ताओं ने कहा कि सरकार की यह सोच सराहनीय है क्योंकि बच्चों को प्रोन्नति न देकर उनकी बुनियाद को ठीक करना फिर अगले कक्षा में उन्हें प्रवेश देना उचित है। पक्ष में बोलने वाले वक्ताओं के नाम रिचल कुमारी ,रोशनी कुमारी, अनुष्का सिंह, जोहर अहमद ,अनन्या, प्रियांशु, अमृता, श्रेयांशी, तनु ,आरती ,श्रुति, पूजा साल्वी ,कोमल ,प्रशांत ,मन्नत, अर्चना, अनुष्का एवं आयुषी सिंह के नाम प्रमुख है। 
विपक्ष के वक्ताओं के नाम जाह्नवी, पीयूष, आशिक, जोहर, शिवेंद्र, गार्गी ,मनीता, बेबो, गोविंद , स्मिता, श्रेया राज, आदित्य, सुहाना, साबिक, प्रियंका, सुदीक्षा, सृष्टि एवं खुशी कुमारी के नाम प्रमुख है।इस प्रतियोगिता में किड्स गार्डन सेकेंडरी स्कूल झरिया के प्रशांत कुमार सिंह एवं साविक अहमद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वीणा बाल विकास विद्यालय विकास नगर के रिचल कुमारी , जाह्नवी कुमारी, दोनों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।  डीएवी पब्लिक स्कूल  सिंदरी की सालवी सिंह एवं आदित्य नारायण तृतीय स्थान पर रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य सुमंत कुमार मिश्र ने कियामौके पर उपप्राचार्य मनोज कुमार,साथ ही हिंदी विभाग के राकेश कुमार मिश्रा, सीमा सिंह, रेणु सिन्हा,पूजा, विजेता ,अंशु मिश्रा, मीना, कल्याण पाठक आदि शिक्षक  शिक्षिकाओं ने भाग लिया। मंच संचालन राकेश कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन सीमा सिंह ने किया। जबकि निर्णायक के तौर पर आरएसपी कॉलेज झरिया के प्रोफेसर अशोक कुमार चौबे एवं एसएसएलएनटी की प्रोफेसर डॉ सुनीता हेंब्रम  उपस्थित रहीं। 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क