Date: 07/04/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

रामनवमी 2025 : जिला नियंत्रण कक्ष से  जिले  के सभी प्रखंड पर नजर रख रहें हैं एडीएम लॉ एंड आर्डर, एसडीएम एवं सीसीआर डीएसपी

4/6/2025 4:47:48 PM IST

36
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : रामनवमी को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण व हर्षोल्लास के साथ संपन्न कराने के लिए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार जिले के हर प्रखंड एवं थाना क्षेत्रों में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी मुस्तैद हैं। वहीं पूरे जिले में जिला नियंत्रण कक्ष से एडीएम लॉ एंड आर्डर  पीयूष सिन्हा, एसडीएम श्री राजेश कुमार एवं सीसीआर डीएसपी श्री सुमित कुमार नजर रख रहें हैं।एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा ने बताया कि रामनवमी के अवसर पर दिनांक 5 अप्रैल दोपहर 2:00 बजे से 7 अप्रैल सुबह 6 बजे तक जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 0326 - 2311217, 100 एवं 112 पर  कोई  भी  व्यक्ति सूचित कर सकते हैं।रामनवमी के अवसर पर पुलिस का चलंत दस्ता लगातार भ्रमणशील है। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, साइबर डीएसपी, साइबर थाना प्रभारी व्हाट्सएप ग्रुप सहित विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार नजर बनाए हुए . 
 
कोयलांचल  लाइव  डेस्क