Date: 07/04/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

यहां जरूर देखें मां के भक्तों को जिन्दा भूतों के सामान नाचते हुए  

4/7/2025 4:20:23 PM IST

25
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Orangabad : क्या आपने भुतों को नाचते देखा है , यदि नहीं तो हो जाईए तैयार । आज हम आपको वैसे नाचते जिन्दा भुतों से रूबरू कराने जा रहे हैं जो चैबीसों घंटे नाचते रहते हैं लेकिन थकते नहीं हैं। मान्यता यह है कि यहां स्थित मां अष्टभुजी आनेवाले सभी भक्तों की मुरादें  जरूर पूरी करती हैं । जो कोइ भी भक्त मां के इस मंदिर में आता है , खाली हाथ नहीं लौटता है । तभी सुबे समेत देश के विभिन्न हिस्सों से लोग यहां खींचें चले आते हैं और मां उनकी मुरादें अवश्य पूरी करती हैं । महुआ धाम मंदिर में  चैत्र नवरात्रि के दिनों में अष्टभुजी मां के दर्शन तो लोग करते ही हैं साथ ही भूत प्रेत से ग्रसित हजारों भक्तजनों का  भी यहां तांता लगा रहता है । मंदिर प्रांगन में लगे वृक्ष के नीचे भूत प्रेत से ग्रसित जैसे ही श्रद्धालू बैठते हैं। मां की शक्ति के कारण अपने आप ही झुमने पर मजबुर हो जाते हैं । अपने होशों हवास खोये हुये भक्त कुछ इस कदर झुमने लगते हैं कि झुमते झुमते बेहोशी की हालत में कीचड़ से सने जमीन पर ही रेंगने लगतें हैं । यही वजह है कि प्रेत बाधा से ग्रसित लोगों का भी यहां जमावडा लगा रहता हैं।इधर चिकित्सा विज्ञान , भूत प्रेत और अंधविश्वास जैसी चीजों को ढ़कोसला करार देते हुये कहता है कि चिकित्सा विज्ञान में इन सब चीजों की कोइ अहमियत नहीं है । गौरतलब है कि एक ओर लेाग आधुनिक विज्ञान की बाते कर रहे हैं वहीं कुछ नासमझ एवं कम पढ़े लिखे लाखों लोग आज की 21वीं सदी में भी भूत और प्रेत जैसे अंधविस्वासों पर अपना ध्यान केन्द्रित किये हुये हैं । 
 
 
औरंगाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए रुपेश की रिपोर्ट