Date: 07/04/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पिछले दो साल से  सामाजिक कार्य में कृतिमान स्थापित कर रहा है मायुमं धनबाद कोयलांचल शाखा
 

4/7/2025 4:20:23 PM IST

21
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : मारवाड़ी युवा मंच धनबाद कोयलांचल शाखा  पिछले दो साल से  सामाजिक कार्य में कृतिमान स्थापित  कर रहा है। उक्त संगठन के धनबाद कोयलांचल शाखा की सत्र 25- 26 की वार्षिक आमसभा में संस्थापक अध्यक्ष नीरज अग्रवाल ने इसकी घोषणा की। इन्हीं की अध्यक्षता में चुनाव पदाधिकारी के रूप में निवर्तमान प्रांतीय उपाध्यक्ष अजय तायल और निवर्तमान प्रांतीय सहायक मंत्री विकास पटवारी के सहयोग से कावेरी रेस्टोरेंट बैंक मोड़ धनबाद के सभागार में संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्षों के अंतराल 34 प्रांतीय पुरस्कारों से और 6 राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा गया जो यह वाकई में अतुलनीय है। जिसे आगे आने वाली कमिटी के युवा साथी  निश्चित रूप से जारी रखेंगे।सभा में उपस्थित शाखा संस्थापक अध्यक्ष नीरज अग्रवाल  को झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के सत्र 25- 27 के लिए शाखा सदस्यों द्वारा मारवाड़ी युवा मंच झारखंड प्रांतीय पदाधिकारी के रूप युवा विकास एवं खेल के संयोजक बनने की खुशी  में अंग वस्त्र देकर उनका मान बढ़ाया और भविष्य के कार्यों हेतु शुभकामनाएं दी।मौके पर मौजूद सभी युवा सदस्यों की सर्वसम्मति से आगामी सत्र 25- 26 के लिए संजय अग्रवाल को अध्यक्ष,शिव शंकर चौधरी उपाध्यक्ष प्रिंस कथूरिया उपाध्यक्ष सुनीता अग्रवाल सचिव विनीता अग्रवाल कोषाध्यक्ष पद पर नियुक्त कर नए सत्र का कार्यकाल के पदभार को सौंपा गया।आम सभा में नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय अग्रवाल, संस्थापक अध्यक्ष सह नवनिर्वाचित प्रांतीय संयोजक नीरज अग्रवाल, निर्वर्तमान झारखंड प्रांतीय उपाध्यक्ष अजय तायल, निवर्तमान झारखंड प्रांतीय सहायक मंत्री विकास पटवारी, नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष शिव शंकर चौधरी नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष प्रिंस कथुरिया नवनिर्वाचित सचिव सुनीता अग्रवाल नवनिर्वाचित कोषाध्यक्ष विनीता अग्रवाल,राधा कथुरिया,बबीता अग्रवाल,हर्षिता विलासिया,शीतल विलासिया,ललित अग्रवाल,किशन साह, राहुल मजरिया,अनूप अग्रवाल,रविन्द्र चमरिया,राज खंडेलवाल,दीपक सिंघानिया,अमित जैन, रोहित मजरिया,शुभम तायल,राहुल कथूरिया,अंकित कथूरिया,शुभम मित्तल,आनंद खंडेलवाल और शाखा संरक्षक विष्णु भीमसरिया सामाजिक बंधु अनिल चौधरी मौजूद थें।  
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क