Date: 07/04/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 हर्षोल्लास सोसो कलां गांव में मनी रामनवमी, निकली भव्य जुलूस व आकर्षक झांकी

4/7/2025 4:20:23 PM IST

19
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Gola  : रामनवमी का त्यौहार गोला प्रखंड  के सोसो कलां गांव में रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस दौरान महावीर मंदिर से लेकर मेन रोड तक भव्य तरीके के साथ जुलुस निकाला गया। इस जुलूस में  कई तरह के आकर्षक झांकियां भी मौजूद थी। साथ हीं मौके पर जुलुस में शामिल लोगों के बीच शर्बत और पानी का वितरण किया गया।मुस्लिमों ने यह काम कर प्यार एवं भाईचारे का संदेश दिया। इसकी प्रशंसा चहुं और की गई। मौके पर बीडीओ सुधा वर्मा, थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप,मुखिया प्रतिनिधि बजरंग कुमार महथा, उपमुखिया लईक आलम,धूमा महतो, राजेश महतो, राजकुमार दास, बावन शर्मा,अनिल कुमार, विजय महतो के अलावा स्वागत करने वालों में मुस्लिम समुदाय के समाज सेवी गुलाम सरवर, जमाल मुजतबा, उल्फत हुसैन, साकिर अंसारी,ऐनुल राय, जानिश अंसारी सहित दर्जनों मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल थें।
 
 
गोला से कोयलांचल लाइव के लिए दिलीप करमाली की रिपोर्ट