Date: 09/09/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मौसम ने ली करवट प्रभावित रहा वर्षा व ओलावृष्टि से  धनबाद व जमशेदपुर 
 

4/10/2025 6:55:39 PM IST

100
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad / Jamshedpur  : अचानक मौसम की करवट लेने का असर धनबाद और जमशेदपुर में भी देखने हो मिला। धनबाद में आज सुबह से आकाश में छाये बदल रहें जिसका असर जनजीवन पर पड़ा। सुबह में कुछ इलाकों में थम थम कर जो बारीस हुई वह शाम के बाद विकराल रूप ले ली, स्थिति यह हो गई कि सड़कों पर न केवल आम लोगों बल्कि वाहनों का आवागमन लगभग थम सा गया। मौसम को देखते हुए कई सरकारी व निजी में कर्मियों की उपस्थिति नहीं के बराबर हुई। शाम में अधिकांश क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी हुई। इतना हीं नहीं खराब मौसम का असर जमशेदपुर में अपेक्षाकृत कुछ अधिक रही मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन से चार दिनों तक गरज के साथ छींटे पड़ेंगे। स्थिति यह है कि हाल के दिनों में गर्मी के कारण लोगों को जो परेशानी हो रही थी उससे अब राहत मिलने का अनुमान है। 
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क