Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

कोयला क्षेत्रों में माइंस सेफ्टी के पूराने नियमों में सुधार की जरूरत : न्यायाधीश

4/20/2025 2:39:35 PM IST

110
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : कोयला राजधानी धनबाद में कोयला मजदूरों के हित सुधार की अभी काफी जरूरत है। यह कहना है माननीय उच्च न्यायालय के न्यायाधीश संजय प्रसाद का। वह माइंस विजिट को लेकर दो दिवसीय दौरे धनबाद आये हुए थें। और रविवार को परिसदन में कोयलांचल लाइव से ख़ास बातचीत के दौरान कही । उन्होंने बताया कि कोयला मजदूरों का रहन सहन पचास वर्ष पहले जैसा था वह  आज भी वहीं के वहीं है। उन्होंने बताया कि माइंस सेफ्टी के पूराने नियमों में सुधार की जरूरत है। न्यायाधीश संजय ने बताया कि कोयला मजदूरों के जीवन स्तर में सुधार   होना चाहिए। जहां तक कोयला क्षेत्रों मजदूरों की सेफ्टी की बात है। इस मामले में कुछ सुधार का दावा अधिकारी कर रहें हैं पर अभी भी वह इससे संतुष्ट नहीं हैं । कोयला मजदूरों की स्वास्थ्य , उनके बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा व चिकित्सा व्यवस्था मुकर्रर होनी चाहिए इसकी सलाह भी उन्होंने कोयला अधिकारीयों को दी है। कोलियरी क्षेत्रों में क्या क्या सुधार फिल्हाल जरूरी है उन्होंने उसका जिक्र भी कोयला अधिकारियो से की है। न्यायाधीश संजय प्रसाद को बीसीसीएल के तीन कोयला क्षेत्रों का दौरा करना था मसलन राजापुर ,एन टी एस टी  तथा जयरामपुर। न्यायाधीश संजय प्रसाद लोदना तो गए लेकिन उन्हें पास में स्थित जयरामपुर विजिट नहीं कराया गया। उन्होंने बताया कि यह जिम्मेवारी बीसीसीएल प्रबंधन की थी कि मुझे वहां का भी विजिट करातें। ऐसे में उनकी यह विजिट अभी अधूरी हीं है। भविष्य में वह अपने इस  विजिट को यथासंभव जल्द पूरा करेंगे । उन्होंने कहा कि आउटसोर्सिंग प्रबंधन के अंदर का मामला है। इसमें वह बहुत अधिक हस्तक्षेप नहीं कर सकतें हैं। लम्बे समय से आउटसोर्स के क्षेत्र जमे रहने वाले एजेंसियों पर बिना किसी टिप्पणी के उन्होंने अंदर का मामला बताया। साथ हीं ऑउटसोर्सिंग एजेंसी को लकेर भी संतुष्ट नहीं दिखें। उन्होंने बताया कि बीसीसीएल के सीएमडी फिल्हाल विदेश दौरे पर है उनका प्रतिनिधि से उक्त तमाम मामलों में बातचीत हुई है।  एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने स्वीकार किया कि धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों में काफी प्रदूषण है जिस पर शीघ्र नियंत्रण जरूरी है। क्योंकि इसका सीधा प्रतिकुल असर जनजीवन पर पड़ रहा है। 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क