Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बीसीसीएल के अधिकारी न्यायाधीश तक की आंखों में धूल झोंकने से बाज़ नहीं आए
खामियों पर पर्दा डालने के लिए ले गए हरि भजन को ओटन लगे कपास

4/21/2025 5:09:41 PM IST

162
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : झारखंड उच्च न्यायालय के तीसरे नंबर के माननीय न्यायाधीश संजय प्रसाद गत 19 अप्रैल को बीसीसीएल के दो दिवसीय दौरे पर धनबाद आए थे। तयशुदा कार्यक्रम और प्रोटोकॉल के मुताबिक माननीय न्यायाधीश श्री प्रसाद को बीसीसीएल के लोदना क्षेत्र के एन टी एस टी जयरामपुर  और राजापुर  कोलियरी इलाके का दौरा कराना था। लेकिन बीसीसीएल के अधिकारियों ने अपने मनोनुकूल रूट चार्ट बनाकर उन्हें मूल जगहों से भटकाकर मुनीडीह और ऐना कोलियरी इलाके में घुमा दिया गया।सूत्र बताते हैं कि माननीय को  सुनिश्चित इलाके का दौरा नहीं कराने के पीछे बीसीसीएल के अधिकारियों की मंशा एटी देवप्रभा आउटसोर्सिंग की खामियां और हेराफेरी को जज साहब की निगाहों से ओझल करना था।अधिकारियों ने रक्षा कालिधाम में पूजा अर्चना वंदना कराकर जज साहब को बलियापुर के रास्ते सर्किट हाउस तक छोड़कर अपने कर्तव्य और दायित्व की इतिश्री कर ली। बतादें की बीसीसीएल के मुखिया समीरन दत्ता का विदेश दौरा आज 21 अप्रैल से तय है,लेकिन 19 और 20 अप्रैल को न्यायाधीश के दौरे के दौरान सीएमडी साहब कहीं दूर दूर तक भी दीदार नहीं हुए। कंपनी के रवैए से जज साहब अंदर से आहत हुए,लेकिन उन्होंने एक शब्द तक बयां नहीं की। जारी.......
 
 
संजना सिंह कोयलांचल  लाइव  डेस्क