Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

नगर निगम की बैठक में 540866 रुपया मुनाफा का बजट सहित शहर के विकास में 3555244629 रुपया का प्रावधान 
 

4/22/2025 3:08:13 PM IST

85
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger : मुंगेर मे नगर निगम की बैठक में पारित हुआ 540866 रुपया मुनाफा का बजट, तो शहर के विकास में खर्च करने के लिए 3555244629 रुपया का किया गया प्रावधान को पार्षदों ने एक मत से पारित कर दिया। महापौर कुमकुम देवी की अध्यक्षता में सोमवार को टाउन हॉल में हुई  मुंगेर नगर निगम बोर्ड की हुई इस बैठक में बोर्ड के समक्ष रखे गए बजट में आगामी वित्तीय वर्ष के लिए तीन अरब 55 करोड़ 57 लाख आए तथा शहर के विकास पर विभिन्न मद  में खर्च होने वाले तीन अब 55 करोड़ 52 लाख का प्रावधान करते हुए 5 लाख 40000 मुनाफा का बजट पास किया गया है । बोर्ड की बैठक का संचालन करते हुए वार्ड पार्षद सुजीत पोद्दार ने सभी पार्षदों को विभिन्न विकास मद् में खर्च के लिए किए गए प्रावधान को पढ़कर सुनाया। तत्पश्चात सर्वसम्मति से बजट को पारित कर दिया गया। बजट में बैंक शौचालय डीलक्स शौचालय के अलावा विभिन्न पार्क का जीर्णोद्धार, बाजार क्षेत्र में सीसीटीवी लगाने फुटपाथ की दुकानदार के लिए वेंडिंग जोन बनाने सहित अन्य प्रावधान किए गए हैं। बजट की महत्वपूर्ण बात यह रही कि इस बजट में महिलाओं के लिए पिंक बस चालने को लेकर बजट का प्रावधान लाया गया है । दिलचस्प बात यह है कि हमेशा हंगामा में चलने वाला यह बजट इस बार बिल्कुल शांतिपूर्ण पारित होने पर खुस   
पर वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बजट को शांतिपूर्ण तरीके पारित होने के लिए कुछ इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया हाउस के पत्रकारों को नगर आयुक्त की ओर से तोहफे भी दिए गये है। 
 
 
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट