Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अवैध खदान की भीषण आगजनी से क्षेत्र के लोगों की बढ़ी परेशानी

4/22/2025 3:08:13 PM IST

39
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Gola  : भुचुंगडीह में कोयले की अवैध खदान से भीषण आग पकड़ ली है। इस आग को  रजरप्पा के  भैरवी नदी के किनारे से आसानी से देखी जा सकती है। जहां से यह आग निकल रही है वह अवैध रूप से कोयले की खदान है। इस भयंकर आगजनी से क्षेत्र के लोग दहशत में हैं। उक्त आग तेज गति से बढ़ती हीं जा रही है। लेकिन इस ओर न सीसीएल प्रबंधन का ध्यान है ना हीं प्रशासन की। विदित हो कि रामगढ़ के रजरप्पा मंदिर के रास्ते में पड़ने वाले भुचुंगडीह बस्ती के पास भैरवी नदी है। यहां कोयला माफियाओं द्वारा बड़े पैमाने पर बिल्कुल नीडर हो कर धड़ल्ले से कोयला माफियाओं द्वारा अवैध कोयले का उत्खनन व ढुलाई हो रही है। बाद में खदानों को ऐसे ही छोड़ दिया गया। जिन खदानों को खुला छोड़ा गया है वहां से धुंआ और आग की लपट इलाके में दहशत का मौहाल निर्मित कर रही है। स्थानीय लोग जब धुएं को देखकर मौके पर पहुंचे तो देखा कि अवैध खदान में आग धधक रही है। आसपाल धुआं इस कदर छा गया है कि लोगों को सूरज की रोशनी तक नजर नहीं आ रही है। भीषण आग की वजह से स्थानीय लोग काफी सहमे हुए हैं। स्थानीय युवक ने बताया कि वह डरा हुआ है। क्योंकि चारों ओर धुंआ ही धुंआ दिख रहा है। युवक को इस बात की चिंता सता रही है कि कहीं यह धीरे-धीरे उनके घरों तक ना पहुंच जाए, इसी को लेकर लोग काफी भयभीत है। 
 
क्या कहतें हैं भुचुंगडीह के वार्ड सदस्य : इस पूरे मामले को लेकर सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड और पुलिस को सूचना दी जा चुकी है लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। प्रशासन की तरफ से लोग आते हैं और मुआयना करके चले जाते हैं। अभी आग और धुआं निकल रहा है, उससे लोग डरे हुए हैं क्योंकि पास में ही भुचुंगडीह की बस्ती है। लोगों को डर सता रहा है कि कही यह आग बढ़ते-बढ़ते उनकी जमीन तक न पहुंच जाए। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब कुंए की खुदाई होती है तो नीचे कोयले का अंश रह जाता है। जिस जगह पर आग लगी हुई है। वहां से मुख्य सड़क की दूरी करीब 1 किलोमीटर है। इसी रास्ते से लोग शक्ति पीठ स्थल मां छिन्नमस्तिका मंदिर दर्शन के लिए जाते हैं। इस आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि नदी किनारे से धुएं का गुब्बार दूर से ही दिख रहा है।
 
 
गोला से कोयलांचल लाइव के लिए दिलीप करमाली की रिपोर्ट