Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

ट्यूशन फीस जमा कराने की आड़ में 10000 ले सिर्फ 2000 जमा कराके शेष को लेकर शिक्षक हुआ उड़नछू 
 

4/22/2025 7:15:53 PM IST

74
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : बलियापुर  इंस्टिट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी के छात्रों ने उपायुक्त को जनता दरबार में बताया कि वहां के एक शिक्षक, जो कोचिंग सेंटर भी चलाता है, से सैंकड़ों छात्र ट्यूशन पढ़ते हैं। इंस्टिट्यूट में छात्रों की ट्यूशन फीस जमा कराने के लिए उक्त शिक्षक ने लगभग 70 छात्रों से 10 - 10 हजार रूपए लिए। छात्रों ने आरोप लगाया कि शिक्षक ने इसमें से केवल 2000 रूपये इंस्टिट्यूट में जमा कराए। बाकी रकम लेकर भाग गए। इस संबंध में बलियापुर थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है। छात्रों ने उपायुक्त से रकम वापस दिलाने की गुहार लगाई। 
 
 
वहीं एक अन्य व्यक्ति ने उपायुक्त को बताया कि उनके पिता भारत कोकिंग कॉल लिमिटेड में कार्यरत थे। उनके पेंशन की राशि बैंक में जमा हो रही थी। पिता की मृत्यु के बाद भूलन बरारी के कार्मिक पदाधिकारी बैंक में आवश्यक कागजात नहीं भेज रहे हैं। इसके कारण बैंक एकाउंट से राशि नहीं निकाल पा रहे हैं। उपायुक्त ने इस मामले पर भारत कोकिंग कॉल लिमिटेड के निदेशक कार्मिक से बात कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।जनता दरबार में जमीन अधिग्रहण के बाद मुआवजा नहीं मिलने, अबुआ आवास स्वीकृत हो जाने के बावजूद भाई द्वारा निर्माण कार्य नहीं करने देने, जमीन का म्यूटेशन नहीं करने, जमीन मापी में बाधा उत्पन्न करने सहित अन्य शिकायत प्राप्त हुई।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क