Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

फ्लाइ ओवर के पिलर के काम को जदयू ने रोका कहा कि जन सहूलियत जनसमस्या न बने

4/23/2025 3:41:04 PM IST

49
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur : जमशेदपुर स्थित मानगो मे बन रहे फ्लाइ ओवर के पुरुलिया रोड के छोर पर बन रहे पिलर के काम को जदयू के जिला कमेटी ने रुकवा दी। मुख्य सड़क के व्यापारियों के शिकायत के उपरांत उन्होंने कार्य को रोकवाया है। विभाग और स्थानीय विधायक सरयू राय के बिच वार्ता होने के उपरांत ही कार्य को आगे बढ़ाया जायेगा। जानता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि स्थानीय व्यपारियों ने उनके समक्ष शिकायत रखी है कि  फ्लाइ ओवर के इस छोर मे केवल उतारने का रास्ता होगा।  जिससे यहाँ केवल जाम की समस्या बनेगी और इससे उनके व्यापार पर पूरा असर पड़ेगा।  उन्होंने  कहा की फ्लाइ ओवर जानता के सहूलियत के लिए बनाया जा रहा है।  अगर इससे ही जानता को परेशानी हो तो इसके डिजाइन मे जरुरत के अनुसार बदलाव किया जायेगा।  उन्होंने कहा की फिल्हाल अस्थाई तौर पर काम को बंद करवाया गया है। सुविधा अगर समस्या बनने लगे तो उसमे बदलाव जरूरी हो जाता है। पथ निर्माण विभाग एवं स्थानीय विधायक सरयू राय के बिच अगले दो दिनों मे बैठक होगी जिसके बाद इस परआगे का  निर्णय लिया जायेगा। 
 
 
 जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद अकबर की रिपोर्ट