Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पहलगाम आतंकी हमला : ATS की टीम पहुंची धनबाद के वासेपुर,तीन को लिया हियासत में  

4/26/2025 12:16:34 PM IST

136
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : जम्मू कश्मीर में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर झारखंड के धनबाद में भी जांच शुरू हो गयी है। पहलगाम घटना को लेकर शनिवार की सुबह धनबाद के वासेपुर में एटीएस की टीम पहुंची। टीम ने वासेपुर के नूरी मस्जिद के आसपास दबिश दिया। बाद में गफ्फार कॉलोनी के अमन सोसायटी, वासेपुर बाईपास रोड पहुंची। जहां जांच में जुटी हुई है। शहर के बैंक मोड़ और भूली थाना क्षेत्र में एटीएस टीम कार्रवाई में जुटी हुई है। जबकि भूली ओपी में डीएसपी लॉ एंड आर्डर नौशाद आलम कैंप किए हुए है। स्थानीय लोगों की माने तो इस दौरान एटीएस टीम ने तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। हम आपको बता दे की पिछले  22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्ट को निशाना बनाते हुए आतंकी हमला हुआ था। जिसमें 26 पर्यटक को धर्म पूछ कर गोली मारी गई थी। जिसके बाद से ही देश भर में अवांछित लोगों की धर पकड़ शुरू हो गई है। इसी कड़ी में शनिवार की सुबह एटीएस की टीम झारखंड में धनबाद के वासेपुर तथा आसपास के इलाकों में पहुंची है। जबकि एटीएस अपने साथ तीन संदिग्ध के आधार पर अपने साथ ले गए है। वासेपुर से यूसुफ, कौसर को उठाया गया है। पुलिस ने शमशेर नगर से अयान की पत्नी शबनम को अपने साथ ले गए, शबनम गोविंदपुर की रहने वाली है बताया जा रहा है अयान आधार कार्ड में सुधार का काम किया करता था।
 
संजना सिंह कोयलांचल लाइव डेस्क