Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सीएमपीएफ ट्रस्टी बोर्ड की उपेक्षापूर्ण नीति के खिलाफ होगा सेवानिवृत्ति कोयला कर्मियों का विरोध 
 

4/27/2025 6:34:33 PM IST

127
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : सीएमपीएफ ट्रस्टी बोर्ड की उपेक्षापूर्ण नीति के खिलाफ सेवानिवृत्ति कोयला खदान मजदूर संघ पूरजोर विरोध करेगा। इसको लेकर संघ की धनबाद जोन की आज हुई बैठक में निर्णंय लिया गया। यह बैठक जगजीवन नगर धनबाद दुर्गा मंडप के प्रांगण में हुई। हरि पद रवानी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सर्वसम्मत से यह तय हुआ कि ट्रस्टी के खिलाफ 21  मई को रणधीर वर्मा चौक परट्रस्टी  बोर्ड का पूतला दहन किया जाएगा। इसके आलावा मजदूर संघ धनबाद जोन का स्थापना दिवस दिनांक 24.जुलाई को मनाया जाएगा। जो कर्मचारी 1 मार्च से 28 मार्च  2018 के बीच रिटायर्ड हो गए हैं उन्हें 20 लाख ग्रेच्युटी का भुगतान नहीं किया गया है जबकि अधिकारियों को किया जा चुका है।  इसके लिए कोर्ट केस कर समाधान करने का भी निर्णय लिया गया। मौके पर सेवानिवृत कर्मचारियों से आजीवन सदस्यता लेने के लिए आग्रह किया गया। स्थापना दिवस के पहले क्षेत्रीय समिति का गठन पूरे बीसीसीएल क्षेत्र में किया जाएगा जहां सेवा निवृत कर्मचारी रहते हैं।ठक में बिंदेश्वरी प्रसाद,  चीमन कुमार,  वैद्यनाथ साहू, हरिलाल साव तथा उमेश चंद्र शामिल थें। 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क