Date: 21/11/2024 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जीवन फाउंडेशन संस्था ने स्लम एरिया के बच्चों के बीच जगा रहा है शिक्षा का अलख

19/04/2019

10878

सुदामडीह : जीवन फाउंडेशन संस्था ने आज पाथरडीह बसस्टैंड के समीप  निःशुल्क शिक्षा केंद्र में बच्चों के बीच निःशुल्क  शिक्षा दान किया ।इस शिक्षा दान केंद्र में नवभारत पब्लिक स्कूल मोहलबनी भौरा के शिक्षक राजेश पांडेय ने निर्धन परिवार के बच्चों को पढ़ाई के प्रति  मोटिवेट किया ।उन्होंने कहा कि प्रत्येक रविवार को बच्चो को निःशुल्क कंप्यूटर की शिक्षा इस केंद्र में दिया जाएगा ।

हम आपको बताये की  चासनाला में वर्ष 2017 से   निःशुल्क शिक्षा केंद्र का संचालन हो रहा है  जिसमे पाथरडीह बसस्टैंड ,चासनाला कामिनी कल्याण ,चासनाला टीनाधौरा ,पेट्रोल पंप समीप बस्ती ,चासनाला के के गेट,चासनाला आज़ाद नगर ,चासनाला साउथ कॉलोनी ,चासनाला नोनिया बस्ती सहित अन्य स्लम  क्षेत्रो से निर्धन परिवार के बच्चे इस शिक्षा केन्द्र में अपनी पढ़ाई करते है ।

मौके पर अमित सिंह ,राजकुमार लोहार ,रितेश कुमार ,सुरेश कुमार बाउरी ,अजय वर्मा ,कुसुम कुमारी ,विक्की कुमारी ,चांदनी कुमारी ,पिंकी कुमारी,मरजीना खातून आदि थे .