Date: 13/05/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बेटे ने पुत्र धर्म निभाई पिता को इस तरह दी विदाई...  
 

5/13/2025 11:36:42 AM IST

68
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Aara : एक पिता पुत्र पाने के लिए क्या क्या न करता है ।कभी पिता भगवान के यहां हाजरी लगता तो कभी कुछ और करता ताकि किसी तरह उसे पुत्र की प्राप्ति हो ।लेकिन जब  वही पुत्र पिता जानी दुश्मन बन बैठता है तो पिता पुत्र का यह रिश्ता पिता पुत्र का नहीं रह जाता है ।दअरसल पूरी कहानी के पीछे पिता और उनकी कमाई हुई धन से जुड़ा है । यही कहानी पिता जयप्रकाश सिंह उर्फ सतेंद्र से जुड़ा था। जयप्रकाश सिंह ने अपने जीवन में दो शादियों की ।पहली पत्नी से पहली पत्नी से  विष्णु कुमार नामक पुत्र की प्राप्ति हुई ।पिता को क्या पता यही पुत्र उन्हें 55 वर्ष की उम्र में एक ऐसा सिला दिया कि  आज गांव टोला , मुहल्ला और प्रदेश के लोगो ने देखा सुना और अपने अंदर ही अंदर पिता पुत्र को लेकर कई  बाते कहे और सुने भी ।सवाल यह भी आया कि आखिर  पुत्र विष्णु कुमार ने  अपने ही पिता को तलवार से मारकर सिर को धड़ से अलग क्यों किया ।खैर जब पुत्र ने पिता को तलवार से मार कर  मौत के घाट उतरा  तो पुलिस हत्यारा पुत्र की खोज में जुट गई ।  
 
 
 
आरा से कोयलांचल लाइव के लिए आशुतोष पांडेय की रिपोर्ट