Date: 01/01/2026 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 स्कूल जा रहे शिक्षक को अपराधियों  ने मरी गोली 

5/29/2025 1:31:06 PM IST

100
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Darbhanga : दरभंगा के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के निस्ता गांव में बुधवार सुबह एक शिक्षक की हत्या कर दी गई है। मृत शिक्षक की पहचान मधुबनी जिला के परसौनी गांव निवासी मो मंसूर आलम 55 के रुप मे की गई है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। स्थानीय लोागें का कहना है कि शिक्षक आज साइकिल से स्कूल जा रहे थे। इस दौरान भरवारा कमतौल मुख्य पथ पर बदमाशों ने शिक्षक को बाइक सवार अपराधी ने सिर में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है। घटना की सूचना मिलते ही सिंहवाड़ा थाना सहित कमतौल थाना की पुलिस मौके पहुंचकर जांच में जुट गई है।
कई राउंड गोली फायरिंग कर दी
बताया जाता है मधुबनी जिला परसौनी गांव निवासी मंसूर आलम सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र ले शंकरपुर गांव में किराए के मकान में रहा करते है। वह प्राथमिक विद्यालय निस्ता में उर्दू शिक्षक के रुप मे तैनात है। प्रतिदिन की तरह आज भी मंसूर आलम साइकिल से स्कूल जा रहे थे। इस दौरान कुछ बाइक सवार अपराधी ने उनपर कई राउंड गोली फायरिंग कर दी, जिससे शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। 
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है
मामले में सिंहवाड़ा थानेदार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली जा रही है। एफएसएल की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। वहीं शिक्षक के शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन हत्यारे की गिरफ्तार की मांग कर रहे हैं।
कोयलांचल लाइव डेस्क