Date: 14/10/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बाघमारा पुलिस ने पकड़ा चोरी की मोटरसाइकिलें सहित सलिप्त गिरोह को  

9/21/2025 4:39:11 PM IST

68
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit by umesh  tiwary.
 
Baghmara : ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कपिल चौधरी ने रविवार को बरोरा थाना परिसर मे प्रेस वार्ता की। मौके पर उन्होंने  बताया कि 20 सितम्बर को वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार एंटी क्राइम चैकिंग के दौरान हीरक रोड मुराईडीह नियर कॉलोनी गेट के समीप जब वाहन चैकिंग की जा रही थी। उस दौरान एक मोटरसाइकिल को रोका गया तथा वाहन से उसकी  कागजात की मांग की गई। पर उसने जब कागजात दिखाने मे असमर्थता जताई तो पुलिस को शक हुआ और कड़ाई से पुछताछ करने पर पता चला कि पकड़ाये दोनो ही युवक अपराधी हैं। ये धनबाद एवं बोकारो के भीड़- भांड़ एवं हाट बाजारो से अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर करीब चालीस मोटर साइकिल चोरी करके विभिन्न इलाको मे बेचता रहें हैं। इन्होंने कुछ मोटर साइकिल को बेचने के नियत से कही और छिपा के रखा है। ऐसे में  वरीय पुलिस अधीक्षक ने एक विशेष टीम का गठन कर पकड़ाये अपराधी के निशानदेही पर छापेमारी कर सौलह मोटरसाइकिजब्त की गयी है  । पकड़े गए अपराधी हैं रोहित कुमार वर्णवाल एवं राज चौहान शामिल हैं। ये दोनों हीं बाघमारा निवासी है। बाद रोहित एवं राज के ही एक अन्य सहयोगी रंजीत यादव को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए तीनों अपराधी के खिलाफ कई थानों में भी मामले दर्ज है।
 
 
बाघमारा से कोयलांचल लाइव के लिए काशीनाथ रवानी की रिपोर्ट