Date: 31/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

कपाली में हो रही अवैध रूप से हो रही हैं गौ तस्करी - मंटू दुबे 

6/3/2025 11:52:37 AM IST

111
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
jamsedpur : कपाली थाना क्षेत्र में इन दिनों हो रही गौ तस्करी को लेकर  प्रांत गोरक्षा संवर्धन परिषद  ने जिला  प्रशासन को एक ज्ञापन देकर तस्करी पर रोक लगाने की मांग की  हैं। दिया ज्ञापन में गौरक्षा विभाग के विभाग प्रमुख मंटू दुबे  ने कहा हैं कि कमारगोढा, कपाली , थाना – चांडिल क्षेत्र मे बीते कुछ वर्ष मे अवैध रूप से बांग्लादेशी और रोहिंग्या निवासियों की अप्रत्याशित वृद्धि हुई है और हिंदूओं की संख्या निरंतर कम होती जा रही ही है, जिनके परिणामस्वरूप हमारे पूरे ग्रामीण क्षेत्र मे गौ तस्करी और गौ हत्या के मामले बढ़ते जा रहे ह।  इस पूरे क्षेत्र से गौ तस्कर गौ माताओं को लेकर मानगो के आजाद बस्ती मे पहुंचा रहे है , जो पूर्ण रूप से मुस्लिम आबादी से भरा हुआ क्षेत्र ह। , इस मामले मे कई बार ग्रामीण लोगों ने स्थानीय थाना को सूचित किया पर कोई कारवाई नही कि जा रही ह। कई बार गौ रक्षा करते हुए गौ तस्करों द्वारा ग्रामीण लोगों की हत्या का प्रयास भी किया जा चुका है , स्थिति अब भयावह होती जा रही है हिंदू समाज की बस्ती आकर धमकी भी  दिया जा रहा है
 
स्थानीय लोग इस समस्या के समाधान को लेकर विहिप के गौरक्षा विभाग के लोगों से मिलकर मदद मांगी है , इसी उद्देश्य के साथ कमारगोड़ा कपाली क्षेत्र के स्थानीय निवासियों के संग विहिप सिंहभूम विभाग के गौरक्षा अधिकारी होने के नाते यह पूरी जानकारी से जिला प्रशासन को अवगत करा रहा हूं , ताकि जिला प्रशासन पूरे मामले की गंभीरता को देखते कठोर कार्रवाई गौ तस्करों के विरोध मे करे और गौ हत्या पर प्रतिबंध लगाय। 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए बिनोद केसरी की रिपोट