Date: 01/02/2026 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 गंगा मेमोरियल हॉस्पिटल की और से मेघा स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन 

6/9/2025 11:49:55 AM IST

7422
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur : जमशेदपुर पोटका विधानसभा क्षेत्र विधायक संजीव सरदार के पहल पर गंगा मेमोरियल ऑस्पताल की और से एक दिवसीय नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर तेंतला पंचायत भवन मे लगाया गया। शिविर का  उद्घाटन  मुख्य अतिथि पोटका विधायक संजीव सरदार ने  किया। जमशेदपुर के जाने माने जेनरल एवं  सर्जन डॉ नागेंद्र सिंह एमएस फएआईएस के देख रेख मे आयोजित शिविर मे दस से अधिक चिकित्सको ने अपनी सेवा दिये , जहां सभी मरीजों को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ दवाई दी गई।.नि:शुल्क ईसीजी, ब्लॉड प्रेसर, ब्लॉड सुगर एवं ब्लॉड ग्रुपिंग की जांच किया गया । विधायक संजीव सरदार के पहल पर डॉ नागेंद्र सिंह ने अपनी मां गंगा देवी की स्मृति मे जन-जन तक चिकित्सा सुविधा का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से यह शिविर आयोजित किया है, इस शिविर मे एक हजार मरीजों के स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ एक से अधिक मरीजों के नि:शुल्क ऑपरेशन कराई जायेगी , रजिस्ट्रेशन करा कर स्वास्थ्य जांच की जा रही हैं। . इस मौके पर कई डॉक्टरो  ने सेवा दी . 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद अकबर की रिपोर्ट की रिपोर्ट