Date: 17/12/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सिंदरी में  धूम धाम से मनी श्री राम मंदिर का तीसरा स्थापना दिवस

6/9/2025 11:49:55 AM IST

101
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jhariya  : साई मंदिर सिंदरी स्थित श्री राम मंदिर का तीसरा स्थापना दिवस आज बड़े धूम धाम से मनाई गई।  संरक्षक रविन्द्र सिंह ने कहा कि स्थापना दिवस  के पूजा पर जजमान के रूप में कुणाल तनवीर पति पत्नी बैठे । पूजा उपलक्ष्य में  24 घंटा का का हरिकीर्तन पूजा पाठ के साथ की गई।   फिर समाप्ति उपरांत राम मंदिर का पूजा, हवन के बाद प्रसाद वितरण हुई। अष्टयाम सीताराम मंडली के द्वारा किया जा रहा है ।  सम्पूर्ण पूजा-पाठ पंडित भिभास ठाकुर , अम्बुज पांडेय एवं सहदेव-अमित पंडित द्वारा सम्पन्न कराई जा रही है। 
 
 
झरिया से शिवम पांडेय की रिपोर्ट