Date: 25/10/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

ब्राउन शुगर कारोबारी एक हफ्ते के भीतर दूसरे तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

6/11/2025 10:49:55 AM IST

102
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur :सरायकेला-खरसावां जिला के आदित्यपुर में एक बार फिर से ब्राउन शुगर कारोबारी पांव जमाने लगे हैं।  एक हफ्ते के भीतर पुलिस ने दूसरे तस्कर को गिरफ्तार कर यायिक हिरासत में भेजा है।  पुलिस की  गिरफ्तार में आए तस्कर का नाम अविनाश प्रधान बताया जा रहा है जो आसंगी का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से 10 पुड़िया ब्रॉउन शुगर बरामद किए हैं.थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने बताया कि एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान सूचना मिली कि जयप्रकाश उद्यान के आसपास घूम-घूम कर एक युवक ब्राउन शुगर बेच रहा है। सूचना के सत्यापन हेतु चिन्हित स्थल पर छापेमारी की गई। जहां से युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अविनाश प्रधान बताया.उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 10 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया जिसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा. किसी कीमत पर क्षेत्र में नशे के कारोबारियों को पनपने नहीं दिया जाएगा। आपको बता दे कि विगत करीब 6 माह से आदित्यपुर में ब्राउन शुगर तस्करी के मामलों में कमी आई थी, मगर तत्कालीन थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह के तबादले के बाद एक बार फिर से ब्राउन शुगर तस्कर क्षेत्र में पांव पसारने लगे हैं जो चिंता का विषय है। 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद अकबर की रिपोर्ट