Date: 01/11/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 दुकानदारों ने नगर निगम पर उठाए सवाल, पारदर्शिता की मांग

6/14/2025 2:02:25 PM IST

107
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Baghmara  :नगर निगम द्वारा कतरास थाना चौक से खेमका पेट्रोल पंप तक किए जा रहे नाली निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय दुकानदारों में असंतोष व्याप्त है। जहां एक ओर इस कार्य को क्षेत्र की जल निकासी व्यवस्था बेहतर बनाने की दिशा में अहम कदम बताया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर दुकानदारों ने इसके क्रियान्वयन में गंभीर अनियमितताओं के आरोप लगाए हैं।चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल  का आरोप है कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी की जा रही है। कई दुकानों के सामने मात्र दो फीट जगह छोड़कर नाली बनाई जा रही है, जिससे दुकानदारों को दुकान संचालन में कठिनाई हो रही है। वहीं, मछली पट्टी क्षेत्र में पीछे की ओर पहले से मौजूद नाली को दुरुस्त करने के बजाय मुख्य सड़क को अतिक्रमित कर नई नाली का निर्माण किया जा रहा है। स्थानीय दुकानदारों ने आरोप लगाया कि न तो कार्य की कोई पूर्व सूचना दी गई, न ही नक्शा साझा किया गया। एक दुकानदार ने बताया, "निर्माण कार्य बिना सूचना के हो रहा है। हमारी दुकानों के सामने खुदाई कर दी गई, जिससे ग्राहकों का आना-जाना बाधित हो गया है। इसके अलावा, निर्माण सामग्रियों को खुले में रखने से राहगीरों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। व्यापार प्रभावित होने के साथ-साथ लोगों को आवागमन में असुविधा हो रही है। स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने नगर निगम से कार्य में पारदर्शिता लाने, गुणवत्ता की जांच कराने और पूर्व सूचना के साथ योजनाबद्ध निर्माण की मांग की है। गौरतलब है कि कतरास अंचल में कार्यरत निगम पदाधिकारी अन्य अंचलों में भी प्रभार के रूप में कार्य कर रहे हैं, जिससे समुचित निगरानी की कमी भी बताई जा रही है। इस संबंध में नगर निगम के किसी अधिकारी से आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।
 
बाघमारा से कोयलांचल लाइव के लिए काशीनाथ की रिपोर्ट