Date: 15/09/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

रोमांचित मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने जापान को 2–2 से रोकते हुए अपनी बढ़त और अजेयता को रखा बरकरार

9/7/2025 4:12:47 PM IST

56
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Mumbai : विमेंस हॉकी एशिया कप 2025 के पूल B के रोमांचक मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने जापान को 2–2 से रोकते हुए अपनी बढ़त और अजेयता को बरकरार रखा। इस हाई-प्रेशर मैच में दोनों टीमों ने वापसी करते हुए स्कोर बराबर किया। शुरुआत में ही 10वें मिनट में हिरोका मुरायामा ने जापान को बढ़त दिलाई, लेकिन रुतुजा दादासो पिसाल ने पहले हाफ़ के अंत में ज़बरदस्त वापसी करते हुए 1–1 का स्कोर बनाया। दूसरी ओर, 58वें मिनट में चिको फुजिबायाशी द्वारा पेनल्टी स्ट्रोक का उपयोग कर जापान ने फिर बढ़त निकाल ली, लेकिन अंतिम समय में नवनीत कौर ने एक और पेनल्टी कॉर्नर गोल कर 60वें मिनट पर ही 2–2 की ड्रॉ सुनिश्चित की—इस नाटकीय पल ने दर्शकों को रोमांच से भर दिया। इस परिणाम ने भारत की अनपराजित स्थिति को Pool B में मजबूत बनाये रखा और टीम को पॉइंट तालिका में शीर्ष दो में टिकाए रखा। यह प्रदर्शन दृढ़ता, रणनीतिक धैर्य और मानसिक मजबूती का विशेष प्रमाण रहा।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क