Date: 22/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

दो ट्रकों की ज़ोरदार टक्कर, दोनों वाहनों के परखच्चे उड़े

6/14/2025 2:06:50 PM IST

100
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur : पोटका के हाता चौक में दो ट्रकों की सीधी टक्कर, एक चालक गंभीर रूप से घायल।
पोटका थाना क्षेत्र के हाता चौक में दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में एक ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उसे तत्काल पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि एक ट्रक जादुगोड़ा की तरफ से आयरन ओर लेकर जमशेदपुर की तरफ जा रहा था, तभी सामने से आ रहे दूसरे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए।
वहीं सुचना मिलते ही पोटका थाना के पुलिस दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में ओवरस्पीड कारण माना जा रहा है दुर्घटना के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर आवागमन बाधित हो गया।
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए विनोद केसरी की रिपोर्ट