Date: 31/12/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पुलिस ने किया लूट का समान बरामद, 6 अपराधी गिरफ्तार

6/14/2025 3:41:42 PM IST

104
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Giridih : जमुआ थाना क्षेत्र ग्राम पोबी मोड़ के समीप सुनसान जगह पर द्वारपहरी चौक स्थित विशाल ज्वैलर्स के मालिक विशाल कुमार सोनी से पोबी मोड़ के पास से विगत 22/5/2025 को एक लुट हुआ था, जमुआ थाना में कांड दर्ज हुआ था, कांड संख्या 102 /2025 इस कांड का उद्भेदन किया गया, लुट कांड में शामिल अपराधियों में से कुल 6 अपराधी गिरफ्तार किया गया, अपराधियों से 02 पीस देशी पिस्टल ,10 पीस चांदी का पायल, 03 पीस जिंदा कारतूस, 2 मोटरसाइकिल बरामद किया गया। छोटू सिंह के ऊपर 15 मामलें  दर्ज है, विभिन्न थाना क्षेत्र में 5 मामलें दर्ज है। राज कुमार दास के ऊपर 9 मामलें दर्ज है,भोला सिंह के ऊपर 3 मामलें दर्ज है, भुनेश्वर बेलदार के ऊपर 2 मामलें दर्ज है,मो० समीर अंसारी के ऊपर 2 मामलें दर्ज है,अजय दास के ऊपर 2 मामलें दर्ज है। सभी को न्यायिक हिरास्त में भेजा जा रहा है। गिरिडीह पुलिस कप्तान डॉ विमल कुमार के द्वारा पपरवाटांड़ पुलिस लाईन में प्रेसवार्ता कर जानकारी दी गई।  
गिरिडीह से कोयलांचल लाइव के लिए गोस्वामीनरेश की रिपोर्ट