Date: 30/12/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

साइबर अपराधियों ज़ने उड़ाए 11 लाख, पीड़ित पहुंचा साइबर थाना 

12/30/2025 4:06:18 PM IST

23
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger: मुंगेर में साइबर अपराधियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामलों में साइबर ठगों ने चार अलग-अलग लोगों को अपना शिकार बनाते हुए 11 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर ली है। सभी पीड़ितों ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मुंगेर लगातार साइबर क्राइम का हब बनता जा रहा है । जहां लोग तरह तरह से साइबर अपराधियों के चंगुल में फंस अपना सब कुछ गंवा बैठते है। इसी क्रम में पहला मामला जमालपुर का है, जहां रेल कारखाना से सेवानिवृत्त 61 वर्षीय घनश्याम पंडित को पेंशन अपडेट के नाम पर ठगा गया। ठगों ने खुद को रेलकर्मी बताकर एपीके फाइल डाउनलोड करवाई और उनके बैंक खाते से 10 लाख रुपये निकाल लिए।दूसरा मामला पूरबसराय का है, जहां आईटी कर्मी जिशान अली का एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया। फर्जी कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करते ही ठगों ने खाते से 1 लाख 6 हजार रुपये निकाल लिए।तीसरे मामले में कासिम बाजार निवासी इन्द्रदेव पोद्दार से आंगनबाड़ी सहायता राशि भेजने के नाम पर 48 हजार रुपये की ठगी की गई। वहीं चौथे मामले में शादीपुर की एक बीए छात्रा को सीबीआई अधिकारी बनकर धमकाया गया और उससे 55 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए गए। साइबर थाना के थानाध्यक्ष सह डीएसपी राकेश रंजन ने बताया कि सभी मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान कॉल, लिंक या एप से सावधान रहें।
 
कोयलांचल लाइव के लिए मुंगेर से इम्तियाज़ की रिपोर्ट