Date: 25/11/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अंतिम इंटरव्यू में पहुंचा थाईलैंड,फिर म्यांमार में क्या हुआ... 

11/24/2025 12:13:31 PM IST

44
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Saba Afrin 
 
Gaya : गया के डेल्हा के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार बताते हैं कि मैं पुणे में कई कंपनियों में काम किया था लेकिन नॉकरी छूट जाने के बाद मुझे जॉब की तलाश थी, मुझे अपने एक दोस्त से मुजफ्फरपुर के रहने वाले शुभम कुमार के बारे में जानकारी दी गई जब शुभम से बात किया गया था उन्होंने थाईलैंड में एक चाइनीस जॉब होने के बाद कही गई थी जिसको लेकर कई बार हाई लेवल ऑनलाइन और वीडियो कॉलिंग इंटरव्यू भी हुआ, शुभम ने बताया कि अंतिम इंटरव्यू थाईलैंड में होगी जिसको लेकर 19 अक्टूबर को एक टिकट बनवाया गया, जिससे पटना से कोलकाता और बैंकॉक पहुंच गए। 20 तारीख को वहां एक ड्राइवर ने पिक किया और फाइव स्टार होटल में ले गया वहां भी एक इंटरव्यू किया गया, फिर दूसरा ड्राइवर आया और उसे अपने चमचमाती गाड़ी से ले जाया गया, कुछ दूर चलने के बाद देखा कि पहाड़ी रास्ते और दलदल के रास्ते मुझे ले जाया गया और वहां पर हम लोगों को किडनैप कर लिया गया और गन पॉइंट से काफी दूर तक पैदल भी चलाया कई बाइकर्स पहाड़ी पर चलने वाला बाइक को रखे हुए थे, सभी देखने में विदेशी लगते थे काफी घंटा चलने के बाद मुझे एक गेस्ट हाउस में रखा गया और तीन दिनों तक वहां बंद कर दिया गया, बाद में पता चला कि मैं म्यांमार में पहुंच गया हूं भूखे प्यासे हम लोगों को रखा गया, हम लोगों करीब 4 से 5 लोग थे, फिर अचानक वहां म्यांमार आर्मी और पुलिस के द्वारा छापेमारी किया गया जहां हम लोगों को छुड़ाया गया और फिर म्यांमार आर्मी के द्वारा हमें अपने साथ रखा गया वहां देखा कि पहले से ही कई लोगों को छुड़ा कर रखा गया है, हम लोगों को इंडियन एंबेसी की मदद से हम लोगों को फिर म्यांमार से थाईलैंड और दिल्ली लाया गया और दिल्ली से आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा पटना लाया, जहां से हम लोग को पूछताछ के बाद अपने घर पहुंचा दिया गया।
 
गया जी से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट