Date: 19/10/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पंजाब नेशनल बैंक के नए ब्रांच का हुआ उद्घाटन, अंचल प्रमुख एन आर बंजारा रहे मौजूद

6/21/2025 1:37:05 PM IST

102
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By- Vikash
 
Aara : बिहार का लीड बैंक पंजाब नेशनल बैंक अब ग्राहकों और किसानों के लिए कई लाभकारी योजनाओं के साथ एक नए स्वरूप में दिखेगा। आरा में आज पंजाब नेशनल बैंक के डी टी रोड स्थित नवीनीकृत ब्रांच के उद्घाटन में पंजाब नेशनल बैंक के अंचल प्रमुख एन आर बंजारा आरा पहुंचे थे। पंजाब नेशनल बैंक के अंचल प्रमुख एन आर बंजारा और मंडल प्रमुख संदीप डोंगरे मंडल उप प्रमुख आर के राय ने विधिवत रूप से आरा के डी टी रोड स्थित नवीनीकृत ब्रांच का उद्घाटन किया है। इस दौरान पंजाब नेशनल बैंक के वरीय पदाधिकारी वरीय शाखा प्रबंधक हेमंत सिंह सोनवान और बड़ी संख्य में कर्मचारी सहित ग्राहक उपस्थित रहें। उद्घाटन सत्र के बाद पंजाब नेशनल बैंक के अंचल प्रमुख एन आर बंजारा ने ब्रांच का जायजा लिया और कई दिशा निर्देश दिया ताकि ग्राहकों को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। श्री बंजारा ने प्रेस को बताया कि बिहार का लीड बैंक ग्राहकों के लिए सदा तत्पर रहता है ताकि लाभकारियों को किसी तरह को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। वहीं उन्होंने बताया कि आज पंजाब नेशनल बैंक किसानों के लिए कई लाभकारी योजनाएं चला रहा है जो उनके हित में है और यही प्रयास है कि हमेशा बैंक अपने ग्राहकों के लिए लाभकारी बने। नवीनीकृत ब्रांच के उद्घाटन के बाद ग्राहकों में खुशी की लहर है।पंजाब नेशनल बैंक के अंचल प्रमुख एन आर बंजारा अपने दो दिवसीय कार्यक्रम को ले आरा पधारे हैं।
 
आरा से कोयलांचल लाइव के लिए आशुतोष पांडेय की रिपोर्ट