Date: 02/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जर्जर सड़क इस्तेमाल करने के लिए मजबूर है ग्रामीण, ख़राब सड़क अनजान दुर्घटना को दे रही निमंत्रण

6/29/2025 2:43:55 PM IST

57
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By- Vikash
 
Jamshedpur : आम गरीब की एक ऐसी परेशानी जिसे देख आपको भी पसीना आ जाए । आप भी उस क्षेत्र के एक अधिकार का हत्या होता देख चिंतित हो जायेंगे । सरायकेला जिला का मेरुडीह क्षेत्र जो आदित्यपुर नगर निगम के अंदर आता है जहा लगभग 2.5 किलोमीटर सड़क मृत हो चुकी है, जिसने हर कदम पर खतरा ही खतरा है, मानो लगता है इस सड़क पर बड़े बड़े गट्ठे किसी अनजान दुर्घटना को निमंत्रण दे रही हो । क्षेत्र में लगभग 12 हजार घर बना है जिसके हिसाब से लगभग 50 हजार वृद्ध,बच्चे और युवा आबादी निवास करती है । क्षेत्र की लोगों की माने तो लगभग 15 वर्ष पहले यह सड़क बना था मगर जल्द टूट गया और आज तक ऐसा ही है। हम गरीब इसी सुविधा पर जीने को मजबूर है कारण कंपनी एरिया होने के कारण बड़ी बड़ी गाड़िया चलती है जिससे सड़क और खराब हो जाता है कभी कभी मिट्टी डाला जाता रहा है मगर वह टिकता ही नहीं। यहां पिच सड़क बनाने की जरूरत है मगर कोई सुनता ही नहीं। बच्चे बताते है स्कूल जाते समय कीचड़ का छींटा स्कूल ड्रेस में पड़ जाता है, जिस कारण स्कूल में अन्य छात्र चिढ़ाते है। स्कूल जाने का मन भी नहीं करता है। 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मो.अकबर की रिपोर्ट