Date: 01/01/2026 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 वाराणसी में पूर्व MLA के बेटे की दबंगई,परिवार को घर में किया कैद

9/17/2025 10:38:50 AM IST

100
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। इसमें गाजीपुर के जमानिया विधानसभा की पूर्व भाजपा विधायक सुनीता सिंह का बेटा खुलेआम दबंगई दिखाता नजर आ रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि विधायक के बेटे ने पहले परिवार के घर के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया और उसके बाद गेट के सामने बाउंड्री बनवाकर परिवार को घर के भीतर ही कैद कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक यह पूरा मामला जमीन विवाद और रास्ते के आवागमन से जुड़ा हुआ है। दोनों पक्ष इस विवादित ज़मीन पर अपना-अपना दावा ठोक रहे हैं। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क