Date: 16/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बंद को लेकर भारतीय जीवन बीमा निगम के सिंदरी शाखा रहा पूर्णतः ठप

7/9/2025 4:16:34 PM IST

42
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Sindri  : केंद्रीय ट्रेड यूनियन के बंद के आह्वान पर भारतीय जीवन बीमा निगम के सिंदरी शाखा पूर्ण रूप से बंद रहा। बंद के दौरान यहां के कर्मचारी मुख्य द्वार को जाम कर शाम तक रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। मौके पर बीमा कर्मचारी संघ के सचिव अर्जुन कुमार तिवारी तथा सीटू नेता विकास कुमार ठाकुर ने प्रदर्शकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की जनविरोधी नीति के  तहत मजदूर विरोधी बिल चार संहिता को लागू करने का प्रयास कर रही है।बीमा उद्योग में सौ प्रतिशत एफडीआई लाकर आम आदमी के जमाधन को निजी घरानों को देने की साजिश कर रही है।  इसलिए सभी बीमाकर्मी इस हड़ताल का पूरा समर्थन करते हुए केंद्र सरकार को चेतावनी दी जाती है कि मजदूर विरोधी बिल यदि लागू किया गया तो तीव्र आंदोलन छेड़ने के लिए देश के मजदूर और किसान बाध्य होंगे।बंद और प्रदर्शन में प्रदीप कुमार मरांडी, रजनीकांत मिश्रा, पारस पांडे, विकास साह, तारा पद सहिस, श्यामा पद महंता, सूफिया कुमारी, संजू कुमारी, चंदन विश्वकर्मा, दिलीप सरदार, नीलकंठ महतो, आकाश कुमार, रवि कुमार, जयदेव महतो राजीव सिंहा, प्रदीप सरदार, सुजाता सिंह, सीटू से विकास कुमार ठाकुर, गौतम प्रसाद, राजनारायण तिवारी, रामलाल महतो, प्रमोद सिंहा आदि मौजूद थें।
 
 
झरिया से कोयलांचल लाइव के लिए शिवम पांडेय की रिपोर्ट