Date: 16/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

JVNL का निजीकरण व कर्मचारियों का शोषण सहित किया राष्ट्रव्यापी हड़ताल का समर्थन 
 

7/9/2025 4:16:34 PM IST

41
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dumka  : भारत सरकार द्वारा JVNL  का निजीकरण करने और कर्मचारियों का शोषण करने के खिलाफ दुमका के एरिया बोर्ड झारखंड बिजली वितरण निगम महाप्रबंधक कार्यालय और अधीक्षण अभियंता ,कार्यपालक अभियान कार्यालय सहित जिले के तमाम बिजली कर्मी आज एकदिवसीय हड़ताल पर रहे ।देशव्यापी हड़ताल में ये लोग भी समर्थन किए और केंद्र सरकार की नीति का विरोध किए । इनका कहना है को इस विभाग को भी सरकार निजी हाथों में सौंपना चाहती है इसके कारण आने वाले दिनों में लोगों के सामने बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न होने का डर है इसी का इनलोगों ने विरोध जताया।
 
 
दुमका से कोयलांचल लाइव के लिए विजय तिवारी की रिपोर्ट