Date: 16/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

खरकई और स्वर्ण रेखा नदी खतरे के निशान,प्रशासन अलर्ट 

7/10/2025 1:09:27 PM IST

54
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By- Saba Afrin 
 
Jamshedpur : सरायकेला खरसावां जिले में पिछले 7 दिनों से लगातार बारिश होने के कारण खरकई नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया है, वही दूसरी तरफ स्वर्ण रेखा नदी का जलस्तर में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। खरकई नदी आदित्यपुर पुल के समीप खतरे का निशान 129 मीटर है, जो कि वर्तमान जलस्तर 129.96 मीटर ऊपर चला गया है। स्वर्ण रेखा नदी मांगो पल समीप खतरे का निशान 121.50 मीटर है, जबकि वर्तमान में जल स्तर 120.64 मी चला गया है,जिला प्रशासन ने आम जनों से अपील की है कि तटीय इलाकों में बसे नागरिक एवं अन्य जगहों पर रहने वाले नागरिक सावधानी बरते। आवश्यकता ना होने पर नदियों के समीप जाने से बचने को कहा गया हैं। आपातकालीन स्थिति में स्थानीय प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष से संपर्क करने की अपील की गई हैं। 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद अकबर की रिपोर्ट