Date: 16/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा की बैठक, आंदोलन की रणनीति तय

7/11/2025 2:32:00 PM IST

53
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By -  vikash 
 
chatra : झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के चतरा जिला इकाई की बैठक मारवाड़ी मध्य विद्यालय चतरा के प्रांगण में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता उदय कुमार सिंह एवं संचालन गोपेंद्र यादव ने किया। राज्य कमेटी के निर्देशानुसार आगामी रांची में 13 जुलाई को होने वाली बैठक को लेकर जिला इकाई की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी प्रखंडों से बारी-बारी से सुझाव लिए गए, तथा उक्त सुझावों के अनुसार आगे के दिनो में प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर पर राज्यस्तरीय आंदोलन के लिए रूपरेखा बनाने के लिए योजना तैयार की गई। साथ ही बैठक में सर्वसम्मति से संगठन को मजबूत करने,संकुल स्तर,  प्रखंड स्तर एवं जिला स्तर पर नियमित बैठक करके आंदोलन को धारदार करने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में संगठन के साथी मिथलेश पाण्डेय जी पिछले दिनों घायल हुए हैं, उन्हें  मदद करने की अपील की गई। बायोमेट्रिक उपस्थिति के नाम पर दोहन को बंद करने, एवं प्रखंड तथा जिले में पदाधिकारियो के मनमानी रवैया को बंद करवाने के लिए संगठन में एकता स्थापित कर अडिग रहने का निर्णय लिया गया। वहीं आकलन पास साथियों का प्रमाण पत्र निर्गत करने तथा द्वितीय आकलन का परीक्षा परिणाम शीघ्र जारी करवाने का निर्णय लिया गया। साथ ही साथ ही सहायक अध्यापकों के लिए वेतनमान एवं अनुकंपा को लेकर सरकार से दो-दो हाथ करने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से अभय कुमार सिंह, कुमुद सिंह, राजेश सिंह, गोपेंद्र यादव, उदय सिंह, संजय साहू, जागेश्वर महतो, नंदकिशोर यादव, राजू पंडित, सियाराम यादव, विनय रजक, प्रमोद कुमार राणा, चंदन भारती, मनोज यादव, ब्रजेश यादव, निरंजन कुमार आदि समेत सैकड़ो सहायक अध्यापक मौजूद रहे।
 
चतरा से कोयलांचल लाइन के लिए कमलापति पांडेय की रिपोर्ट