Date: 02/12/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

महिलाओं पर हुई लाठीचार्ज के विरोध में ग्रामीणों ने किया थाना का घेराव    
 
 
 

7/11/2025 11:27:41 AM IST

168
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By Sanjana Singh
Asansol : कुलटी थाना क्षेत्र के नियामतपुर पुलिस फाड़ी अंतर्गत चिनाकुड़ी में ईसीएल की कोयला खदान के लिए इन्वेटिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने टेंडर पर ली गई जमीन पर काम शुरू होने से पहले स्थानीय लोगों ने विरोध जताया। समस्त ग्राम कमेटी के बैनर तले सात से आठ गांवों के लोग 90% स्थानीय लोगों को नौकरी देने की मांग को लेकर पिछले सात दिनों से धरना दे रहे थे।   
धरने में शामिल कई महिलाओं पर नियामतपुर पुलिस फाड़ी के प्रभारी अखिल मुखर्जी ने बिना महिला पुलिस की मौजूदगी के लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस ने छह प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार भी किया। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर गिरफ्तार लोगों को रिहा करने की मांग की। घटना की खबर मिलते ही बीजेपी नेता केशव पोद्दार थाने पहुंचे और लाठीचार्ज के लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की।
आसनसोल से कोयलांचल लाइव के लिए रिस्की की रिपोर्ट