Date: 11/12/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

कोलकाता के कांवरियों  का कांवड़ बना आकर्षण का केंद्र 

7/12/2025 4:29:13 PM IST

104
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By Sanjana Singh 
Munger : कच्ची कांवरिया पथ पर मानो आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। हर और बाबा के भक्ति में डूबे कांवरिया मन में बाबा के प्रति आस्था लिए निरंतर बाबा धाम की और बढ़ रहे है।  साथ ही वे अपने  कांवड़ को अलग -अलग ढंग से सजाकर चल रहे हैं। एक ऐसा ही कोलकाता के हावड़ा से आए कांवरियों का जत्था जो अपने कांवड़ को लाइट  से डेकोरेशन कर कांवड़ के ऊपर कई भगवानों के लाइट युक्त चित्र लगा बाबा धाम चल पड़े । यह अनोखा कांवड़ कांवड़ियां पथ पर आकर्षण का केंद्र बन गया । रात के समय यह कांवड़ अपने लाइटों से लोगों का ध्यान अपने और आकृष्ट कर लेता है । जत्था के कांवरिया मोनू ने बताया कि उन लोगों कई सालों से विभिन्न तरह के कांवड़ ले बाबाधाम जाते रहे है इस बार वे लाइट युक्त कांवड़ लेकर बाबा धाम के लिए  निकले, जिसे वे लाइटों और पीतल के घुंघरुओं से सजाया है।  उनका मकसद यह हैं सभी भगवान एक है इस कारण कांवड़ के ऊपर सभी भगवानों का लाइट युक्त चित्र लगाए हुए है। और वे सनातन धर्म का प्रचार भी कर रहे है ।
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट