Date: 16/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

धनबाद राउंड टेबल के नए चेयरमैन सूरज सारिया नियुक्त

7/13/2025 6:34:48 PM IST

57
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : धनबाद राउंड टेबल 342 का छठवां वार्षिक आमसभा (एजीएम) समारोह शनिवार  को सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर संगठन के नए कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा की गई और औपचारिक रूप से उन्हें उनके पदभार सौंपे गए।सूरज सारिया को वर्ष 2025–26 के लिए चेयरमैन नियुक्त किया गया। सामाजिक कार्यों और संगठनात्मक नेतृत्व में सक्रिय भूमिका निभाने वाले सूरज अब टेबल की कमान संभालेंगे और उन्होंने समाज सेवा को और प्रभावशाली बनाने का संकल्प लिया।नए कार्यकारिणी में रोहित अग्रवाल को वाइस चेयरमैन, अभिषेक गुप्ता को सेक्रेटरी, अंकित उपाध्याय को कोषाध्यक्ष (ट्रेज़रर) तथा अनूप गोयल को इमीडिएट पास्ट चेयरमैन घोषित किया गया। अनूप गोयल को उनके पिछले कार्यकाल में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए धन्यवाद व सम्मान दिया गया।एजीएम के दौरान सदस्यों और उनके परिवारों ने एक साथ मिलकर संगठन की उपलब्धियों को साझा किया और आने वाले वर्ष के लिए योजनाएं बनाईं। नई टीम ने शिक्षा के माध्यम से स्वतंत्रता  के मूल उद्देश्य को आगे बढ़ाने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्धता जताई। कार्यक्रम का समापन उत्साह और जोश के साथ हुआ, जिसमें सभी सदस्यों ने नए चेयरमैन सूरज सारिया के नेतृत्व में एक सफल और सेवा-प्रधान वर्ष की कामना की।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क