Date: 17/09/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मुहर्रम पर्व पर विधि-व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण बनाये रखने पर प्रशासन ने की संयुक्त ब्रीफिंग 

7/4/2025 5:46:08 PM IST

100
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ara  : मुहर्रम पर्व  के अवसर पर विधि-व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण आयोजन सुनिश्चित कराने हेतु अनुमंडल कार्यालय, जगदीशपुर में एक संयुक्त ब्रीफिंग बैठक का आयोजन किया गया। जिला पदाधिकारी  तनय सुल्तानिया के निर्देशानुसार यह बैठक बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी जगदीशपुर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जगदीशपुर द्वारा की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी भोजपुर एवं पुलिस अधीक्षक भोजपुर द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशों से उपस्थित सभी पदाधिकारियों को अवगत कराया गया। अधिकारियों को मुहर्रम जुलूस के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने, शांति-सद्भाव एवं साम्प्रदायिक सौहार्द सुनिश्चित करने तथा प्रत्येक स्थल पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।बैठक के दौरान जुलूस मार्ग, संवेदनशील स्थलों की निगरानी, रूट चार्ट, गश्ती दल की तैनाती एवं नियंत्रण कक्ष की स्थापना जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही सभी पदाधिकारियों से अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में पूरी मुस्तैदी से तैनात रहने एवं किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तत्पर रहने का निर्देश दिया गया। बैठक में जगदीशपुर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहें ।
 
 
आरा से कोयलांचल लाइव के लिए आशुतोष पांडेय की रिपोर्ट