Date: 16/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 पहली सोमवारी को बाबा बैद्यनाथ के दर्शन के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब...

7/14/2025 11:21:49 AM IST

42
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By Sanjana  Singh
Deoghar  : राजकीय श्रावणी मेला 2025 के चौथे दिन, प्रथम सोमवारी को प्रातः 04:12 बजे बाबा बैद्यनाथ मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण का सिलसिला शुरू हो गया। मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही रात्रि से कतारबद्ध श्रद्धालुओं की भीड़ चमारीडीह पुल तक पहुंच गई। शिवभक्तों का उत्साह चरम पर है और रूट लाइन पर कांवरियों की जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो उठा है। हजारों की संख्या में कांवरिया कतारबद्ध होकर बाबा बैद्यनाथ के दर्शन और जलार्पण के लिए निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। “बम-बम भोले” और “हर हर महादेव” के जयघोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान है। प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं, ताकि दर्शन और जलार्पण सुगम और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो।श्रावणी मेले के इस पवित्र अवसर पर देश-विदेश से आए श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ के प्रति अपनी अटूट आस्था और भक्ति का प्रदर्शन कर रहे हैं। मेले का यह उत्साह और भक्ति का माहौल आगामी दिनों में और प्रबल होने की उम्मीद है।
 
देवघर से कोयलांचल लाइव के लिए नागेंद्र कुमार की रिपोर्ट