Date: 16/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

Update : धर्म और स्वास्थ्य का दुहाई देनेवाला ठग तिवारी बाबा ने लिया सीएस को हटाने का ठेका !  

7/14/2025 4:11:31 PM IST

460
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : धर्म और स्वास्थ्य का दुहाई देनेवाला ठग बाबा की कहानी को आज हम यह बताने जा रहे है की यह ठग बाबा कदकाठी से लम्बा है और लम्बा लम्बा फेकता भी है। फेकने के दौरान  ही इस बार यह बाबा धनबाद के एक डॉक्टर को हटाने का ठिका ले लिया है। कल तक यह बाबा चिकित्सकों के दरवाजे पर एक दवा लिखाने के लिए गिड़गिड़ाया करता था और आज डॉक्टर को हटाने का ठिका ले रहा है कारण डॉक्टर साहब इसके मन मुताबिक चलने को कतई तैयार नहीं है। तैयार हो भी कैसे डॉक्टर तो डॉक्टर होता है माँ बाप ने उसे MBBS की पढाई कराइ है तो ऐसे लफंगे ठग बाबा की बात कैसे माने। ठग बाबा की कहानी हम दो पूर्व डीसी की ओर ले चलते है जिनके कार्यकाल में इस बाबा की एक नहीं चली थी। ठग बाबा ने उस वक़्त धैय्या स्थित एक डायग्नोसिस सेंटर के संचालक डॉक्टर झा को परेशान कर , सेंटर को बंद करने में ऐड़ी चोटी लगा दिया। कुछ दलाल किस्म के डॉक्टरों से जैसे राणा महाराणा जैसे लोगो से गलत रिपोर्ट करवाई। रिपोर्ट के बाद निवर्तमान डीसी संदीप सिंह ने उक्त मामले को अपने अंडर लेते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर आलोक विश्वकर्मा से रिपोर्ट मांगी। रिपोर्ट में डॉक्टर विश्वकर्मा ने दूध को दूध और पानी को पानी कर रिपोर्ट को दिखा दिया। डॉक्टर झा वाले सेंटर को क्लीन चिट मिल गयी फिर क्या था, ठग बाबा चारो खाने चीत हो गए। ठग बाबा यहां भी नहीं माना निवर्तमान डीसी वरुण रंजन के समय भी प्रयास किया पर यहां भी ठग बाबा फेल कर गया।
इस ठग बाबा की कहानी निवर्तमान डीसी वरुण रंजन धनबाद की वातावरण में तैर रही ठग बाबा की कहानी से रूबरू हो चुके थे।  इसलिए उन्होंने धैय्या के डॉक्टर झा के सेंटर को ध्यान ही देना ही बंद कर दिया। बाबा यहीं नहीं माना बाबा ने मैडम के जरिये फिर से डॉक्टर झा को  परेशान करने की कोशिश की लेकिन बाबा ये भूल चूका था की शेर पर भी कोई सवाशेर होता है। चलिए तो अब इस ठग बाबा की अब टाइटल भी बता दूँ ,ठग तिवारी बाबा धनबाद के सीएस को हटाने का ठेका लिया है।  जी हां यह मामला शत प्रतिशत सत्य है।इस तिवारी ठग बाबा का जाल बहूत दूर तक फैला है। जिले की बात कौन कहे अब तो वह मंत्री का नाम बेचने में नहीं हिचक रहा है। ताज़ा खुलासा यह हुआ है कि धनबाद के सीएस का पद उसके निशाने पर है। ठग तिवारी बाबा सीएस पर अपने धंधे को लेकर दवाब बनाने का खेल निरंतर खेलता रहता है। मेडिकल टीम के एक-एक सदस्यों को अपने ऊंचे पहुंच का दुहाई देकर कई स्वास्थ्य जाँच से जुड़े प्रतिष्ठान में छापामारी कराते रहता है। हद तो तब हो जाती है ज़ब उक्त प्रतिष्ठान के संचालकों को कारवाई  से बचाने के लिए ठेका भी वहीं ले लेता है। रविवार को ठग बाबा के काले करनामें का कुछ अंश सुर्खियों में आने के बाद यह खुलासा हुआ है कि ठग बाबा ने धनबाद सीएस को हटाने की जिम्मेवारी ले लिया है। कहा तो यहां तक जा रहा है कि पेसगी के रूप में उसने एक चिकित्सक से मोटी रकम वसूल लिया है। ठग की सच्चाई सामने आने के वाद बेचारे डाक्टर साहब परेशान है कि उनका क्या होगा। भागे भागे ठग तिवारी बाबा के पास पहुंचे लेकिन ठग तो ठग होता है, आज भी वह बुलंद है कहता है हम कंगोजर का पैर की तरह है कुछ पैर टूट ही जायेगा तो क्या होगा। मतलब कहीं से भी जोगाड़ लगाकर आप की पोस्टिंग करा देंगे। कूल मिलाकर ठग बाबा की कहानी और भी है जो हम अगले अंश में दिखाएंगे और पढ़ाएंगे की इस ठग बाबा का एक और लम्बा ठगी का सिंडिकेट है जिसमे बाबा ने अपने साथ बुन्देल शहर की बुंदेला को आगे कर किस किस जगह से ठगी की है। 
 
संजना सिंह कोयलांचल लाइव डेस्क