Date: 18/10/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

वोटर लिस्ट मे जोड़ने के नाम पर BLO के द्वारा रुपया वसूली कर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल 

7/14/2025 4:11:31 PM IST

101
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Gaya Ji : बिहार के गया जी में वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए चाय पानी के नाम पर पैसे मांगे जा रहे हैं जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है । यह मामला मध्य विद्यालय नौरंगा के उर्दू बूथ संख्या 119 पर तैनात बीएलओ गौरीशंकर  मतदाताओं से ऑनलाइन फॉर्म भरने के नाम पर खुलेआम ऑनलाइन पैसे के वसूली कर रहे थे।  पैसे वसूलने का वीडियो वायरल होने पर मुफस्सिल पुलिस ने वीडियो के आदेश पर केस दर्ज कर लिया है। मामला मानपुर प्रखंड का है वीडियो वायरल होने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी वेद प्रकाश ने पूरे मामले का संज्ञान लिया वीडियो ने कहा कि मतदाता सूची के नाम पर नाम जोड़ने की प्रतिक्रिया पूरी तरह मुक्त है। इसमें पैसा लेने का कोई प्रावधान नहीं है तत्काल बीएलओ पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दे दिया गया है। इस मामले में मुफस्सिल थाना में केस दर्ज कर लिया है।  इंस्पेक्टर सुनील कुमार पांडे ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्दी रिपोर्ट सीनियर अधिकारी को दे दी जाएगी।
 
गया जी से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट