Date: 16/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मेला क्षेत्र में सूचना सह सहायता केंद्र के माध्यम से श्रद्धालुओं को अपने परिजनों से मिलाने का किया जा रहा है कार्य....

7/15/2025 11:41:41 AM IST

30
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By Sanjana Singh 
Deoghar : राजकीय श्रावणी मेला, 2025 के अवसर पर पहली सोमवारी को लेकर उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने  रात्रि निरीक्षण कर वास्तुस्थिति का जायजा लिया जा रहा था, इसी कड़ी में दुम्मा बोर्डर समीप जिला कोटा, ग्राम खिमच राजस्थान निवासी संगीता देवी अपने पुत्र से बिछुड़कर बिहार से झारखण्ड प्रवेश द्वार दुम्मा पहुंचकर बिलख रही थी, जिसके पश्चात उपायुक्त ने मामले को संज्ञान में लेते हुए संगीता देवी से बातचीत करते हुए उन्हें आष्वस्त किया कि आपके बच्चे (दीपक कुमार उम्र 9 साल) को जल्द से जल्द जिला प्रशासन व सूचना जनसम्पर्क विभाग की टीम द्वारा आपसे मिला दिया जायेगा, जिसके पश्चात बिहार के सूचना जनसम्पर्क विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए सूचना प्रसारित की गयी। साथ ही संपूर्ण मेला क्षेत्र में सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग की ओर से बनाए गए 31 सूचना-सह-सहायता केंद्रों के अलावा बाईकर्स द्वारा बिछुड़े हुए कांवरियों को उनके परिजनों से मिलाने का कार्य बखूबी किया गया। साथ ही वैसे भी सूचना-सह-सहायता केन्द्रों का स्लोगन ही है ‘‘बिछुड़ों को हम मिलाते हैं’’। इसी के तहत बारह घंटे अंदर ही बच्चे को इनारावरण से ढूंढ निकाला गया, जिसके तुरंत बाद सूचना जनसम्पर्क विभाग के बाईक दस्ता द्वारा इनारावरण से दुम्मा सूचना केंन्द्र लाया गया; जहाँ सबसे पहले बच्चे का हर सम्भव देखभाल सूचना सह सहायता कर्मियों द्वारा की गई। इसके अलावा 09 वर्षीय बच्चे दीपक ने अपनी माता को देखते हीं अपनी खुशी जाहीर की। बच्चे माता ने कहा कि प्रतिवर्ष श्रावणी मेला में आ रहे है सुबह ज्यादा भीड़ होने की वजह से उनका ध्यान बच्चे के उपर से भटक गया और उन्हें पता हीं नहीं चला कि कब बच्चा उनसे बिछड़ गया। आगे उन्होंने उन्होंने अपने बच्चे से मिलने के पश्चात उपायुक्त एवं सूचना-सह-सहायता कर्मियों का इस कार्य के लिए आभार प्रकट किया की चौबीस घंटे के पहले उनके बच्चें से उन्हें मिल दिया गया।    
कोयलांचल लाइव डेस्क