Date: 16/07/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 बिजली नहीं रहने से लोग त्रस्त,ठेकेदार पर लगाया मनमानी करने का आरोप

7/15/2025 1:58:05 PM IST

108
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By Sanjana Singh 
Jharia :  इन दिनों बिजली विभाग ने पाथरडीह में पुराने खुले तारों को हटाकर नई केबल लाइन बिछाने का काम चल रहा है,जिसकी जिमवारी ठिका कंपनी को दी गई हे,ठेकेदार ने केबल लाइन बिछाने मे मनमाना रवैया अपनाने के विरोध में आज पाथरडीह के ग्रामीणों ने  विरोध किया, ग्रामीणों का आरोप था कि ठेकेदार द्वारा हम लोगों को बोला गया कि आप लोगों को पुराना कनेक्शन  काटकर केबल कनेक्शन दिया जाएगा हम लोगों ने जब रात में ठेकेदार को पूछा कि रात हो गया है अभी तक लाइन नहीं आया है बच्चा लोग पढ़ाई में, खाना बनाने में दिक्कत हो रहा है ,तो ठेकेदार ने  बोला  कि अभी रात हो गया है सुबह देख लेंगे इसके बाद हम लोगों ने सुबह भी बहुत देर तक इंतजार किया ठेकेदार से बात करने कोशिश  की  ठेकेदार का कहना था कि आज नहीं कल आप लोगों को लाइन जोड़ दिया जाएगा इसी तरह करके टालते रहे।  हम लोग के घर में  बिजली नहीं रहने से काफी परेशानी झेलना पड़ रहा हे बच्चा लोग पढ़ाई नहीं कर पाया और लाइन नहीं होने के कारण सुबह स्कूल जाने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ा, खाना पीना बनाने में हम लोगों को काफी दिक्कत सामना करना पड़ रहा  है किंतु ठेकेदार ने  कोई पहल नहीं किया।  ठेकेदार से बात करने पर ठेकेदार अपने मनमानी को उतारू है उसका कहना है कि हमारा काम  सिर्फ केवल  बिछाने का था लाइन किसका आया किसका नहीं तुम लोग जाने  जिसका आया नहीं आया वह खुद से जोड़वा लो या नहीं तो बिजली विभाग से मिस्त्री मंगा कर जुड़वां लो वह काम हमारा नहीं है।  ग्रामीण काफी परेशान है कि आंदोलन करने के लिए उतरे। कल से बिजली नहीं होने के कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।  
 
झरिया से कोयलांचल लाइव के लिए शिवम् पांडेय की रिपोर्ट