Date: 17/07/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

खड़गपुर- तारापुर मुख्य मार्ग का संपर्क टूटा,आवागमन बाधित

7/16/2025 1:09:51 PM IST

46
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By Sanjana  Singh
Munger :  लगातार हो रहे बारिश के कारण बरसाती नदियों में पानी अपने उफान पर है । जिसमें पानी तेज बहाव से बह रहा है । इसी क्रम में मुंगेर के हवेली खड़गपुर प्रखंड अंतर्गत हवेली खड़गपुर  तारापुर मुख्यमार्ग पे हवेली खड़गपुर के पास डंगरी नदी में भी पानी का तेज बहाव शुरू हो गया । इसी वजह से आज डंगरी नदी पे बन रहे पुल के बगल में बनाए गए डाइवर्सन जो तेज पानी का दबाव नहीं झेल पाया और वह बह गया।  जिसके कारण खड़गपुर तारापुर मुख्य मार्ग का संपर्क टूट गया और आवागमन बाधित हो गया । स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पिछले पांच छः माह से डंगरी नदी पर पूल का निर्माण कराया जा रहा है । और वही आने जाने के लिय डाइवर्सन बनाया गया । पर आज वो डायवर्सन भी बह गया। जिससे आवागम तो बाधित हो ही रहा है । पर आज सुबह खेत में अपने फसल को तोड़ने गए कई किसान भी नदी में पानी के आने से फंसे हुए है । साथ ही जबतक नदी में पानी का बहाव तेज है तब तक डायवर्सन अब बनाया नहीं जा सकता है । और तब तक इस और होके आवागम भी बाधित रहेगा ।
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट