Date: 18/09/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जहानाबाद में 5 रुपये विवाद पर पीट-पीटकर हत्या, लोगों ने NH पर घंटों लगाया जाम

9/18/2025 2:10:13 PM IST

35
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Saba Afrin 
 
Jehanabad : जहानाबाद जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। जहां महज 5 रुपए के विवाद में एक सब्जी विक्रेता की पीट पीट कर हत्या कर दी। घटना से आक्रोशित लोग शव के साथ एनएच 33 को घंटो जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। घटना काको थाना क्षेत्र के काको बाजार की है। मृतक व्यवसायी पखनपुरा गांव निवासी मो0 मोसिन बताया जाता है।स्थिति पर नियंत्रित करने को लेकर घोषी और जहानाबाद एसडीपीओ और एसडीओ भारी संख्या में पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए और लोगो को समझ बुझाकर मामले को शांत कराया। दरअसल में काको बाजार में सब्जी विक्रेता मो. मोसिन और नगर पंचायत के चुंगी बसुलने वाले ठेकेदार विक्की पटेल के बीच महज पांच रुपए को लेकर विवाद हो गया। सब्जी विक्रेता से 20 रुपये की मांग कर रहा था जबकि सब्जी विक्रेता 15 रुपये देकर 5 रुपया सब्जी बिक्री के बाद में देने की बात कह रहा था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और चुंगी वसूलने वाले ठेकेदार ने सब्जी विक्रेता के सीने पर सब्जी तौलने वाले के बटखारे से जैसे तैसे मार दिया। जिससे उसकी मौत गई। इस सिलसिले में मृतक के 10 वर्षीय पोते मो. शमशाद ने बताया कि उसके दादा शाम को सब्जी लेकर आए थे कि ठेकेदार विक्की पटेल 20 रुपये की मांग करने लगा और जब दादा ने उससे कहा कि अभी सब्जी लेकर आए ही है 15 रुपये ले लो और रुपया सब्जी की बिक्री के बाद दे देंगे. इसी बीच वह गाली गलौज करने लगा और पास में रखे सब्जी तौलने वाले बटखारे से दादा के सीने पर मार दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. घटना से आक्रोशित लोगो ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर काको बाजार में जहानाबाद- नालंदा मुख्य सड़क मार्ग एनएच- 33 पर शव के प्रदर्शन किया। वहीं इस जाम से आने जाने वाले राहगीरों को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ा। पुलिस के आलाधिकारी काफी मशक्कत के बाद लोगो को समझा बुझाकर जाम को समाप्त कराया और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट