Date: 19/07/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

विधान सभाचुनाव को लेकर नेताओं की दौरा स्पर्धा शुरू : मंत्री  चिराग से पूर्व मुंगेर पहुंच गए सांसद सह केंद्रीय मंत्री ललन 

7/17/2025 4:11:12 PM IST

42
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger : बिहार में विधान सभा चुनाव के नजदीक आते ही विभिन्न पार्टियों के नेता मंत्री के द्वारा क्षेत्रों में भ्रमण का कार्यक्रम शुरू कर दिया है । मुंगेर में 19 जुलाई को जहां लोजपा (र) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की होने वाली सभा की स्पर्धा में सांसद मुंगेर सह केंद्रीय पंचायती राज, पशुपालन, मत्स्यपालन एवं डेयरी मंत्री  राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह अपने एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत मुंगेर पहुंचे । जहां उनका भव्य स्वागत किया गया । जमालपुर जुबली वेल पर जेसीबी ने उनके ऊपर फूलों की वर्षा की गई । इसके अलावा भी जगह जगह उनका जोड़दार स्वागत किया गया । उसके बाद वे अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जमालपुर विधान सभा के धरहरा प्रखंड पहुंचे । जहां एक दर्जन जगहों पर आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में भाग ले ग्रामीणों के साथ जन संवाद किया । ग्रामीणों की समस्या जानी तो और उसका निराकरण को ले अधिकारियों को निर्देश दिया ।  साथ ही मीडिया को दिए अपने बयान में उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद वे नहीं आ पाए थे इस लिए जब भी उन्हें मौका मिलता है वो प्रखंड प्रखंड घूम लोगों की समस्या जानते है।  साथ ही विधान सभा चुनाव के सीट बंटवारे को ले कहा कि nda के घटक दलों की बैठक होगी तो उसमें तय किया जाएगा कि कौन पार्टी कितने सीटों पे लड़ेगी । साथ ही बिहार में क्राइम को ले कर कहा कि आपसी विवाद मे हत्या कहीं भी हो सकती है।  पहले यहां कितने अपहरण होते थे वो याद नहीं हैं क्या। अब घटनाएं होती है तो त्वरित कार्रवाई भी हो जाती है । साथ ही लखीसराय में मटन पार्टी को ले कहा कि वहां उद्घाटन था इस लिए सभी को खाना खिलाया गया और कोई बात नहीं था । उसके बाद वे पटना के लिय निकल गए । 
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट